Homeकथाएँक्या हनुमान जी ज्यादा शक्तिशाली थे या जामवंत जी

क्या हनुमान जी ज्यादा शक्तिशाली थे या जामवंत जी

नमस्कार मित्रों आज हम आपको बताएंगे कि क्या हनुमान जी ज्यादा शक्तिशाली थे या जामवंत जी मित्रों इस बारे में बताने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि हनुमान जी और जामवंत जी किसका रूप थे मित्रों अगर हनुमान जी की बात की जाए तो हनुमान जी पहले तो पवन पुत्र थे क्योंकि माता अंजनी को पवन देवता के द्वारा ही हनुमान जी की प्राप्ति हुई थी और उन्हें पवन पुत्र भी कहा जाता है और दूसरा हनुमान जी जो कि भगवान शंकर के रूद्र अवतार भी थे

जो कि संपूर्ण सृष्टि में सबसे ज्यादा शक्तिशाली और सबसे ज्यादा बलवान है अगर भगवान शंकर की बलवंता की बात की जाए तो उनकी टक्कर में कोई भी नहीं परंतु आप यह भी जरूर जान ले कि हनुमान जी भगवान शंकर के केवल रुद्रांश थे यानी कि अंश ही थे उनके संपूर्ण रूप नहीं थे इसलिए हनुमान जी में भगवान शंकर के भी कुछ शक्तियां आती है

वहीं दूसरी तरफ जामवंत जी भी कुछ कम नहीं थे जामवंत जी की एक कथा में कहा जाता है कि जब जामवंत जी रामायण पूरा होने के बाद में जब श्रीकृष्ण का युगा आया तो एक बार जामवंत जी और श्री कृष्ण की घनघोर लड़ाई हुई जिसमें उन्होंने भगवान श्री कृष्ण जो कि भगवान विष्णु के अवतार हैं उनसे काफी दिनों तक लड़ते रहे पर दोनों तरफ से ही कोई भी नहीं हारा और काफी दिनों की लड़ाई के बाद श्री कृष्ण ने जामवंत जी को हरा दिया

आप इससे यह जान सकते हैं कि जामवंत जी भी कुछ कम बलवान नहीं थे मित्रों अगर हनुमान जी और जामवंत जी में से ज्यादा बलवान कौन था तो मेरा यह मानना है और शास्त्रों में भी यह कहा गया है कि जामवंत जी से ज्यादा बलवान हनुमान जी थे क्योंकि हनुमानजी में अष्ट सिद्धियां और नौ निधियां के साथ-साथ उन्हें अनेकों देवताओं के द्वारा अनेकों वरदान और शक्तियां भी प्राप्त थी

जो आपने रामायण में तो देखी ही होगी और साथ ही साथ हनुमान जी ही वह शक्तिशाली महापुरुष थे जो भगवान शिव शंकर के रुद्रांश थे तो इस बात का निष्कर्ष यह निकलता है कि हनुमान जी और जामवंत जी में सबसे ज्यादा शक्तिशाली हनुमान जी थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments