नमस्कार प्रिय मित्रों जय मां काली आज हम आपको Top 10+ New Kali Chaudas Rangoli Designs 2023, Kali Chaudas Rangoli, New Kali Chaudas Rangoli Designs, Kali Chaudas Rangoli Designs Images, और उनका वीडियो आपको देंगे और इन रंगोली को बनाने के लिए आपको क्या-क्या करना पड़ेगा इसके बारे में भी आपको विस्तारपूर्वक बताएंगे
मित्रों इस Kali Chaudas मे आप मां काली को प्रसन्न करने के लिए उनके लिए सुंदर सुंदर रंगोली बना सकते हैं जिससे कि मां काली आप पर बहुत प्रसन्न हो जाए और वह आपके मनचाहे वर को आपको प्रदान करें दोस्तों मां काली सभी भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखती है परंतु जो कोई भी भक्तों मां काली के लिए एक छोटा सा भी कार्य करता है तो मां काली उसे कभी नहीं भूलती है और वह उसे अपार धन संपदा और सुख समृद्धि शांति तथा मोक्ष प्रदान करती है
मित्रों मां काली को जगज्जननी भी कहा गया है वैसे मां काली को संघार की देवी भी कहा जाता है क्योंकि जब यह उग्र रूप में होती है तो यह बहुत विनाशकारी होती है परंतु आप यह तो जानते ही होंगे कि एक मां अपने बच्चों पर कितनी कृपा करती है वैसी ही है हमारी प्यारी मां काली
मित्रों मां काली का रूप जितना उग्र और विकराल है उतना ही वह बहुत ही दयालु है। वह अपने भक्तों के लिए सब कुछ न्योछावर करने के लिए तैयार है परंतु भक्तों आप यह बात जरूर जान ले कि मां काली एक बहुत ही प्यारी और दयालु स्वभाव की है वह अपनी दयालुता अपने भक्तों पर लुटाती है और अपनी भक्तों के लिए वह उन्हें मार्ग दिखाती है
तो मित्रों आज हम आपको मां काली को प्रसन्न करने के लिए उनकी Kali Chaudas के लिए एक विशेष प्रकार की रंगोलियां आपको बताएंगे जो आप उनकी चौदस में बना सकते हैं तो मित्रों नीचे हमने आपको कुछ रंगोली की इमेज और उनके वीडियो बताएं हैं आप उनको देखकर और उन सिंपल रंगोली को आसानी से बना सकते हैं तो आखिर में मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि आप जो कुछ भी रंगोली बनाएं वह सुंदर बनाएं धन्यवाद
Top 10+ New Kali Chaudas Rangoli Designs 2023




