HomeभजनTop 10+ Ganesh Vandana Lyrics Best lyrics of Ganesh Vandana

Top 10+ Ganesh Vandana Lyrics Best lyrics of Ganesh Vandana

नमस्कार मित्रों आज के Article में आपको Top 10+ Ganesh Vandana Lyrics Best lyrics of Ganesh Vandanaगणेश वंदना लिरिक्सGanesh Vandana Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि यह Top 10 Ganesh Vandana Lyrics, गणेश वंदना लिरिक्स, ganpati vandana lyrics जरूर Helpful होगा और आप इसका पाठ जरूर कारेगे ।

मित्रों गणेश वंदना करना बहुत ही लाभकारी साबित है उन लोगों के लिए जो अपना कोई कार्य रिद्धि सिद्धि और भगवान गणेश के द्वारा संपन्न करवाना चाहता है मित्रों आपने यह तो सुना ही होगा कि भगवान गणेश विघ्नहर्ता है वह किसी भी कार्य में सर्वप्रथम पूजनीय देवता है

गणेश भगवान को कोई भी कार्य त्योहार या उत्सव में सबसे पहले मनाया जाता है क्योंकि विघ्नहर्ता श्री विनायक गणेश जी महाराज सभी विघ्न को हर कर उस कार्य को संपूर्ण करते हैं मित्रों अगर आप विद्यार्थी हो और आप अपने जीवन में कोई बड़ा पद या सरकारी नौकरी की इच्छा कर रहे हो तो आप गणेश जी महाराज की इन वंदना ओं को जरूर पाठ करें

इसके करने से आपको गणेश जी महाराज की कृपा से आपके मनपसंद की नौकरी सरकारी नौकरी आपको मिल सकती है और अगर आप कोई व्यापारी हैं अपना व्यापार चला रहे हैं और आप चाहते हो कि आपका व्यापार दिन दुगना रात को चौगुना यानी कि आपका व्यापार बहुत ज्यादा बड़े तो आप इन गणेश जी महाराज की वंदनाओं का अपने व्यापार स्थान पर जरूर पाठ करें

ताकि आपके व्यापार में उत्पन्न विघ्न गणेश जी महाराज की कृपा से नष्ट हो जाए और आपका व्यापार बढ़ता जाए मित्रों नीचे हमने गणेश वंदना को आपके लिए दिया है तो आप नीचे से इन वंदना को पढ़ सकते हैं धन्यवाद

Table of Contents

Top 10+ Ganesh Vandana Lyrics Best lyrics of Ganesh Vandana | ganpati vandana lyrics

1. गजानन गणेशा है गौरा के लाला लिरिक्स Ganesh Vandana in Hindi

गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,

दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||

है सबसे जुदा और सबसे ही न्यारी,

है शंकर के सूत तेरी मूषक सवारी ||

होती देवों में प्रथम तेरी पूजा,

नहीं देव कोई है तुमसे निराला ||

गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,

दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||

गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,

दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||

जो है बाँझ संतान उनको मिली है,

जो है सुने आँगन वहां कलियाँ खिली है ||

कोढ़ी तुम देते कंचन सी काया,

भूखे को देते हो तुम ही निवाला ||

गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,

दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||

गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,

दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||

रिद्धि और सिद्धि हो तुम देने वाले,

ये तन मन ये जीवन है तेरे हवाले ||

अविनाश गाए और छूटे ना सरगम,

बना दे ‘बिसरया’ तू गीतों की माला ||

गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,

दयावन्त एकदन्त स्वामी कृपाला ||

गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,

दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||

गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,

दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||

गजानन गणेशा है गौरा के लाला – Top Ganesh Bhajan 2021 – Avinash karn – Budhwar Bhakti Bhajan | ganpati vandana lyrics


2. सिद्धियों के लिए श्री गजानन की,
साधना कर रहे हैं हम लिरिक्स Ganesh Vandana in Hindi
| ganpati vandana lyrics

सिद्धियों के लिए श्री गजानन की,
साधना कर रहे हैं हम |
वंदना कर रहे हैं हम,
वंदना कर रहे हैं हम ||

वंदना कर रहे हैं हम,
वंदना कर रहे हैं हम ||
वंदना कर रहे हैं हम,
वंदना कर रहे हैं हम ||

सिद्धियों के सदन ज्ञान का दान दे,
फिर न भूले कभी ऐसा वरदान दे,
सिद्धियों के सदन ज्ञान का दान दे,
फिर न भूले कभी ऐसा वरदान दे |

निर्धनों के लिए जो दिया है वही,
कामना कर रहे हैं हम,
वंदना कर रहे हैं हम ||

सिद्धियों के लिए श्री गजानन की,
साधना कर रहे हैं हम |
वंदना कर रहे हैं हम,
वंदना कर रहे हैं हम ||

धुप तुम पर चढ़े, जन करे आरती,
प्रेम पूजा तेरी, हम करें भारती,
धुप तुम पर चढ़े, जन करे आरती,
प्रेम पूजा तेरी, हम करें भारती |

दीन जन के लिए जो दिया वही,
भावना कर रहे हैं हम,
वंदना कर रहे हैं हम ||

सिद्धियों के लिए श्री गजानन की,
साधना कर रहे हैं हम |
वंदना कर रहे हैं हम,
वंदना कर रहे हैं हम ||

सिद्धियों के लिए श्री गजानन की,
साधना कर रहे हैं हम |
वंदना कर रहे हैं हम,
वंदना कर रहे हैं हम ||

वंदना कर रहे हैं हम,
वंदना कर रहे हैं हम ||
वंदना कर रहे हैं हम,
वंदना कर रहे हैं हम ||

फिल्मी तर्ज श्री गणेश वंदना, सिद्धियों के लिए श्री गजानंद की वंदना, Shri Ganesh Vandana Bhajan 2018 | ganpati vandana lyrics


3. तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश लिरिक्स Ganesh Vandana Lyrics | ganpati vandana lyrics

तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश,
तेरि जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश॥॥

तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश,
तेरि जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश॥॥

श्लोक-प्रथमे गौरा जी को वंदना,
द्वितीये आदि गणेश,त्रितिये सुमीरु शारदा,
मेरे कारज करो हमेश॥॥

तेरी जय हो गणेश तेरि जय हो गणेश,
तेरि जय हो गणेश तेरि जय हो गणेश॥॥

किस जननी ने तुझे जनम दियो है,
किस जननी ने तुझे जनम दियो है,
किसने दियो उपदेश,
तेर्री जय हो गणेश तेरि जय हो गणेश॥॥

माता गौरा ने तेनू जनम दियो है,
माता गौरा ने तेनू जनम दियो है,
शिव ने दियो उपदेश,
तेर्री जय हो गणेश तेर्री जय हो गणेश॥॥

कारज पूरण कदहि होवे,
कारज पूरण कदहि होवे,
गणपति पूजो जी हमेश,
तेर्री जय-हो गणेश तेर्री जय हो गणेश॥॥

तेर्री जय-हो गणेश तेर्री जय हो गणेश,
तेर्री जय हो गणेश तेरि जय हो गणेश॥॥

तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश,
तेरि जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश॥॥

Teri Jai Ho Ganesh | Ganesh Bhajan | Full Video Song | SALEEM


4. विघ्न हरण, मंगल करण, गौरी सुत गणराज, लिरिक्स Ganesh Vandana Lyrics

विघ्न हरण, मंगल करण, गौरी सुत गणराज,
मैं लियो आसरो आपको, रखियो मारी लाज।

जय गणेश जय जय गणेश,
जय गणेश जय जय गणेश ||

जय गणेश काटो कलेश,
जय गणेश हितकारी,
जय गणेश हितकारी,
विघ्न विनाशन नाथ प्रथम,
विघ्न विनाशन नाथ प्रथम ||

पूजा हो सदा तुम्हारी,
जय गणेश हितकारी,
जय गणेश हितकारी ||

जय गणेश जय जय गणेश,
जय गणेश जय जय गणेश ||
जय गणेश काटो कलेश,
जय गणेश, काटो क्लेश ||

वक्रतुण्ड है महाकाय
श्री गजानंद लम्बोदर,
सदा लक्ष्मी संग आपके,
रहती है विघ्नेश्वर,
जो भी ध्यान धरे नित तुम्हरो ||

नर हो चाहे नारी,
उसके सारे कष्ट मिटे,
पल में भारी से भारी,
जय गणेश हितकारी,
जय गणेश हितकारी ||
जय गणेश जय जय गणेश,
जय गणेश जय जय गणेश।
जय गणेश काटो कलेश,
जय गणेश, काटो क्लेश।

सिद्धि विनायक देवा,
कृपा करो हे देवा,
रिद्धि सिद्धि नित आठों पहर,
प्रभु तुझको चँवर ढुलावे,
गजानंद करुणावतार,
सब नाम तुम्हारा गावे ||

पहले पूजन किसका हो जब,
उठी समस्या भारी,
श्री गणेश जी प्रथम पूजते,
आप बने अधिकारी,
जय गणेश हितकारी,
जय गणेश हितकारी ||

जय गणेश जय जय गणेश,
जय गणेश जय जय गणेश ||
जय गणेश काटो कलेश,
जय गणेश, काटो क्लेश ||

विघ्न विनाशन हार प्रभु,
सिद्धि विनायक कहलाते,
मेवा मिश्री और मोदक,
का निसदिन भोग लगाते ||

एकदन्त गजबदन विनायक,
महिमा तेरी भारी,
मस्तक पर सिन्दूर बिराजे,
मुसक की असवारी,
जय गणेश हितकारी,
जय गणेश हितकारी ||

जय गणेश जय जय गणेश,
जय गणेश जय जय गणेश ||
जय गणेश काटो कलेश,
जय गणेश, काटो क्लेश ||

सिद्धि विनायक देवा,
कृपा करो हे देवा,
प्रथम आपको जो ध्याए,
सब काम सफल हो जाए,
कभी विघ्न और बाधा,
शर्मा पास ना उसके आए ||

जिस प्राणी पर दया दृष्टि
हो जाए प्रभु तुम्हारी,
लक्खा उसकी करते,
मेरे बाबा डमरूधारी,
जय गणेश हितकारी,
जय गणेश हितकारी ||

जय गणेश जय जय गणेश,
जय गणेश जय जय गणेश ||
जय गणेश काटो कलेश,
जय गणेश, काटो क्लेश ||

गौरी सूत गणराज गजानन – मन मोहित होगा गणेश जी के यह गीत से जरूर सुने


5. गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,
दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला
 लिरिक्स Ganesh Vandana Lyrics

गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,
दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||

गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,
दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||

है सबसे जुदा और सबसे ही न्यारी,
है शंकर के सूत तेरी मूषक सवारी ||

होती देवों में प्रथम तेरी पूजा,
नहीं देव कोई है तुमसे निराला ||

गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,
दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||

गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,
दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||

जो है बाँझ संतान उनको मिली है,
जो है सुने आँगन वहां कलियाँ खिली है ||

कोढ़ी तुम देते कंचन सी काया,
भूखे को देते हो तुम ही निवाला ||

गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,
दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||

गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,
दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||

रिद्धि और सिद्धि हो तुम देने वाले,
ये तन मन ये जीवन है तेरे हवाले ||

अविनाश गाए और छूटे ना सरगम,
बना दे ‘बिसरया’ तू गीतों की माला ||

गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,
दयावन्त एकदन्त स्वामी कृपाला ||

गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,
दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||

गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,
दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||

गजानन गणेशा है गौरा के लाला – Top Ganesh Bhajan 2021 – Avinash karn – Budhwar Bhakti Bhajan


6. पहले ध्यान श्री गणेश का, मोदक भोग लगाओ लिरिक्स Ganesh Vandana Lyrics in Hindi

पहले ध्यान श्री गणेश का,
मोदक भोग लगाओ |
भक्ति मन से करलो भगतो,
गणपति के गुण गाओ ||

पहले ध्यान श्री गणेश का…

द्वार द्वार घर आसान सब पर,
शुभ प्रभु की है प्रतिमा |
देवो में जो देव पूज्ये है,
गणपति की है गरिमा ||

मंगल अति सुमंगल है जो,
मंगल अति सुमंगल है जो |
उनको नयन बसाओ,
पहले ध्यान श्री गणेश का ||

आरती स्तुति भजन प्राथना,
शंख नाथ भी गूंजे |
मंगल जल दर्शन से गणपति,
तन मन सबका भीजे ||

सब भक्तो का मंगल करदो,
सब भक्तो का मंगल करदो |
मन सबका हरषाओ,
पहले ध्यान श्री गणेश का ||

सब त्यौहार उन्ही से शुभ है,
गणपति का त्योहारा |
मूषक वाहन श्री गणेश का,
ऐसा देव हमारा ||

कीर्तन भजन नारायण करते,
कीर्तन भजन नारायण करते |
उत्सव आज मनाओ,
पहले ध्यान श्री गणेश का ||

पहले ध्यान श्री गणेश का
मोदक भोग लगाओ |
भक्ति मन से करलो भगतो,
गणपति के गुण गाओ ||

गणेश चतुर्थी Special I Pehle Dhyan Shree Ganesh Ka I SADHANA SARGAM I Ganesh Bhajan I Full HD Video


7. प्रथम तुला वंदितो कृपाडा गजानना गणराया लिरिक्स Ganesh Vandana Lyrics in Hindi

प्रथम तुला वंदितो कृपाडा गजानना गणराया…

विघ्न विनाशक गुणिजन पालक दुरित तिमिर हारका 

सुख कारक तू दुःख विदारक तूच तुझा सारखा 

वक्रतुंड ब्रम्हांडनायका विनायका प्रभुराया 

सिद्धि विनायक तूच अनंता शिवात्म्जा मंगला 

सिन्दुरवदना विध्याधिशा गणाधिपा वत्सला  

तूच ईश्वरा साह्य करावे हा भव सिन्धु तरया 

गज वदना तव रूप मनोहर शुक्लाम्बर शिव सुता 

चिंतामणि तू अष्टविनायक सक्लांची देवता 

रिद्धिसिद्धि चा वरा दयाडा देई कृपे ची छाया 

प्रथम तुला वंदितो | Pratham Tula Vandito | Superhit Ganpati Song | Ganpati Bappa Superhit Song


8. आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी लिरिक्स Ganesh Vandana Lyrics in Hindi

प्रथमे गुरूजी को वंदना द्वितीये आदि गणेश 

त्रितिये सिमरु शारदा मेरे कारज करो हमेश 

आओ आओ गजानन गणेश जी 

आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी 

शिव गौरा के लाड़ले गणेश जी 

आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी 

प्रथमे तुमको जो भी ध्यावे

रिद्धि सिद्धि का फल वो पावे 

तुम काटो सकल कलेश जी 

आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी 

शिव गौरा के लाड़ले गणेश जी 

आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी 

जय जय जय गणराज तुम्हारी

कृपा कर दो जाये बलिहारी 

तुम रहना साथ हमेश जी 

आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी 

शिव गौरा के लाड़ले गणेश जी 

आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी 

आओ आओ गजानन  गणेश जी 

आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी 

शिव गौरा के लाड़ले गणेश जी 

आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी 

Aao Aao Gajanan Ganesh ji

Aao Angana Padharo Shri Ganesh ji 

Shiv Gaura Ke Ladale Ganeshji

Aao Angana Padharo Shri Ganeshji 

आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी | गणेश वंदना | साहिल आनंद | Ganpati Vandana | Hari Darshan Music


9. गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तयारी है लिरिक्स Ganesh Vandana Lyrics in Hindi

गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तयारी है
आओ आओ बेगा आओ चाव दर्श को भारी है
गजानंद महाराज पधारो

थे आवो जद काम बनेला था पर थारी बाजी है
रनक भवर गड्वाला सुन लो चिंता माहने लागी है
देर करो न तरसाओ चरना अर्ज हमारी है
गजानंद महाराज पधारो

रिधि सीधी संग ले आवो विनायक दो दर्शन थारा भगता ने
भोग लगावा भोग लगावा पुष्प चडावा थारे चरना में
घ्जानंद थारे हाथा में अब तो लाज हमारी हिया
गजानंद महाराज पधारो

भगता की तो विनती सुन कर शिव सूत प्यारो आयो है
जय जय कार करो गणपति की
आकर मन हरश्याओ है
बरसे लो अमृत भजना में आणि महिमा भारी है
गजानंद महाराज पधारो

गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है | Gajanand Maharaj Padharo | Ganesh Bhajan | Bhakti Song


10. जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा | माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा लिरिक्स Ganesh Vandana Lyrics in Hindi

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा |

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ||

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

एक दन्त दयावन्त, चार भुजा धारी |

मस्तक सिंदूर सोहे, मूस की सवारी ||

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा |

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ||

पान चढ़े फूल चढ़े, और चढ़े मेवा |

लडूअन का भोग लगे, सन्त करें सेवा ||

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा |

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ||

अन्धन को आंख देत, कोढ़िन को काया |

बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ||

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा |

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ||

सूर श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा |

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ||

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा |

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ||

दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी ।

कामना को पूर्ण करो, जाऊं बलिहारी ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

Jai Ganesh Jai Ganesh Deva – जय गणेश जय गणेश देवा – Ganeshji Ki Aarti


11. रिध्दि सि-द्धि के दाता सुनो गण पति, आपकी मेहर बानी हमें चाहिये लिरिक्स Ganesh Vandana Lyrics in Hindi

रिध्दि सि-द्धि के दाता सुनो गण पति,

आपकी मेहर बानी हमें चाहिये,

पहले सुमिरन करूँ गण पति आपका,

लब पर मीठी सी वाणी हमें चाहिये,

रिध्दि सिद्धि के दाता सुणो गण पति।

रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गण पति

आपकी मेहर बानी हमें चाहिये,

पहले सुमिरन करूँ गण पति आपका,

लब पे मीठी सी वाणी हमें चाहिये,

रिध्दि सिद्धि के दाता सुणो गण पति।।

सर झुकाता हूँ चरणों मे सुन लीजिये,

आज बिगड़ी हमारी बना लीजिये,

ना तमन्ना है धन की ना सर ताज की,

तेरे चरणों की सेवा हमें चाहिये,

रिध्दि सिद्धि के दाता सुणो गण पति।।

तेरी भक्ति का दिल मे नशा चूर हो,

बस आँखो मे बाबा तेरा नूर हो,

कण्ठ पर शारदा माँ हमेशा रहे,

रिद्धि सिद्धि का वर ही हमें चाहिये,

रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गण पति।।

सारे देवों मे गुणवान दाता हो तुम,

सारे वेदों मे ज्ञानो के ज्ञाता हो तुम,

ज्ञान देदो भजन गीत गाते रहे,

बस यही ज़िन्दगानी हमें चाहिये,

रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गण पति।।

Ridhi Sidhi Ke Data | रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति: Dwarka Mantri – Latest Ganpati Bhajan


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments