नमस्कार मित्रों जय मां लक्ष्मी मित्रों आज हम आपको 2023 लक्ष्मी पूजन का समय क्या है और किस समय मां लक्ष्मी की पूजा करें जिससे धन की वर्षा हो इसके बारे में आपको बताएंगे मित्रों आज हम महालक्ष्मी की पूजा का आपको विस्तारपूर्वक बताएंगे जिसमें आपको मां लक्ष्मी जी की पूजा विधि और आरती यह सभी आपको बताएंगे
इन सभी को कैसे करें जिससे कि आपके और आपके परिवार पर मां लक्ष्मी की कृपा हो और धन की वर्षा हो आपका परिवार सुख समृद्धि से अपना जीवन निर्वाह करें आपका यश कीर्ति बड़े इसके बारे में आपको बताएंगे
मित्रों यह पोस्ट हमने खासकर मां लक्ष्मी का पूजा विधि और उनका पूजा विधि का समय क्या हो यह जानने के लिए बनाया है तो अगर आपको यह जानना है तो हमारे साथ आखिर तक बनी रहे।
2023 लक्ष्मी पूजन का समय क्या है

दीपावली पर महालक्ष्मी की पूजा समय जानने के लिए आपने बहुत बार खोजा होगा परंतु आज हम आपको दीपावली के साथ-साथ अपने घर में रोजाना मां लक्ष्मी की पूजा किस समय करें जिससे कि आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बन जाए और आप धनी बन जाए
इसके बारे में हम आपको बताएंगे मित्रों महालक्ष्मी धन की देवी है वह अपने भक्तों पर धन की वर्षा करती है उनकी कृपा से ही हमें जग में यश और कीर्ति मिलती है क्योंकि अगर धन नहीं हो तो कोई हमें पूछता भी नहीं है सारा काम धन और पैसों पर ही निर्भर रहता है
धन पैसे को कमाने के लिए एक मनुष्य जीवन भर भागता रहता है परंतु आज की इस विधि और समय का उपयोग करके आप मां लक्ष्मी को जल्दी से जल्दी प्रश्न कर लोगे और अपना मनवांछित वर आप प्राप्त कर सकोगे
अगर आप प्रतिदिन मां लक्ष्मी का पूजन समय जानना चाहते हो तो वह सुबह का समय और शाम का समय यह दो समय आप मां लक्ष्मी का पूजन कर सकते हो परंतु आप यह जरूर जान ले कि सुबह के समय आपको मां लक्ष्मी का पूजन करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त में उठना होगा
यानी कि आपको सुबह 4:30 से 5:00 के समय में उठकर स्नानादि करके मां लक्ष्मी का पूजन करना होगा क्योंकि इस मुहूर्त को ब्रह्म मुहूर्त कहते हैं और इसी मुहूर्त में सभी देवी देवता हम पर विशेष कृपा भी करते हैं क्योंकि पुराणों साहित्य और बड़े-बड़े महाग्रंथों में भी इसी मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा गया है
इस मुहूर्त में ही देवों की कृपा हम पर विशेष होती है तो अगर आप प्रतिदिन मां लक्ष्मी का सुबह पूजन करने का समय जानना चाहते हो तो वह सुबह 4:30 से 5:00 बजे का समय आपके लिए बहुत ही उपयोगी समय होगा इस समय आप उठ जाएं और अपना दैनिक कार्य कर ले और स्नानादि करके साफ धुले हुए कपड़े पहन ले या फिर आप नए वस्त्र धारण कर ले
फिर महालक्ष्मी की पूजा कर ले पूजा विधि हम आपको नीचे विस्तार से बताएंगे उससे पहले हम आपको शाम के किस समय माता लक्ष्मी की पूजा करें जिससे कि हमें लाभ हो इसके बारे में हम आपको बता दें शाम का समय अगर आप जानना चाहते हो तो शाम को 6:30 से लेकर 8:00 तक का समय उचित रहेगा
क्योंकि यह समय ब्रह्म मुहूर्त जैसा ही समय है जितने भी मंदिर बड़े मंदिर मठों या धर्म संस्थाओं का माने या वैदिक शास्त्रों या पुराणों का माने तो शाम के 6:30 से लेकर 8:00 बजे तक का समय देवी देवताओं की आराधना का सबसे उपयुक्त समय होता है क्योंकि इस समय भी देवी देवताओं का हम पर विशेष कृपा होता है
अगर आप मां लक्ष्मी का इस समय पूजन करते हैं तो मां लक्ष्मी आप पर जरूर प्रश्न होती है इस समय अगर आप स्नान करके अपने शरीर को स्वच्छ कर ले और अगर साफ धुले हुए कपड़े या नए वस्त्र आप धारण करते हैं तो बहुत ही अच्छा है अगर आप स्नान नहीं कर सकते हैं तो स्वच्छ जल से अपने हाथ पैर और मुंह को धोकर मां लक्ष्मी की पूजा विधि को शुरू कर दे ।
2023 दीपावली लक्ष्मी पूजन का समय क्या है

मित्रों 2023 दीपावली लक्ष्मी पूजन का समय क्या है आपको जानना है तो हम अभी आपको बताने में असमर्थ है क्योंकि यह पूजन समय उसी समय निकलता है जिसमें दीपावली नजदीक हो लेकिन अभी तक दीपावली नजदीक नहीं है जिससे कि हम आपको मां लक्ष्मी की 2023 दीपावली लक्ष्मी पूजन का समय बता नहीं सकते
पर मित्रों हम आपको यह जरूर बता दें कि इसी ब्लॉग पर हम आपको 2023 लक्ष्मी पूजन का समय बताएंगे तो आप अगर हमारे ब्लॉक के साथ जुड़े रहते हैं तो आपको सबसे पहले लक्ष्मी पूजन का समय हम आपको बताएंगे अभी के लिए हम आपको प्रतिदिन मां लक्ष्मी का किस समय पूजन करें जिससे कि मां लक्ष्मी हम पर प्रसन्न हो
और वह हमारे घर परिवार की सभी धन की आपूर्ति को पूरा करें और हमारे ऊपर धन की वर्षा करें इसके बारे में हमने आपको ऊपर विस्तार से बताया है आप उससे यह जान सकते हो और अभी हम आपको नीचे मां लक्ष्मी की किस तरह पूजा विधि से सेवा करें जिससे कि मां लक्ष्मी हम पर बहुत ही जल्दी प्रश्न हो इसके बारे में बताएंगे तो मित्रों यह जानने के लिए आप यह इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़ते रहे
2023 लक्ष्मी पूजन का समय क्या है और पूजा विधि

महालक्ष्मी पूजन समय और पूजा विधि हम आपको अभी बताएंगे मित्रों पूजा समय हमने आपको ऊपर विस्तार से बताया है अभी हम आपको यह बताएंगे कि किस तरह आप मां लक्ष्मी की पूजा विधि व तरीके से करें जिससे कि वह आप पर बहुत ही जल्दी प्रसन्न हो जाएं इसके बारे में विस्तार से बताएंगे
इसके लिए सबसे पहले आपको ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि क्रियाओं से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र को धारण कर लेना है और उसके बाद में आपके व्यवसाय या घर के अपने मंदिर को साफ करना है जहां पर आपको मां लक्ष्मी की मूर्ति और एक तस्वीर होना बहुत जरूरी है
अगर आपके पास इन दोनों में से कोई एक भी है तो भी ठीक है पर अगर मां लक्ष्मी की गणेश जी महाराज के साथ मूर्ति हो तो वह बहुत ही अच्छा होता है तो अगर आपके पास मूर्ति है तो आप मूर्ति को स्वच्छ जल से स्नान कराएं और उसके बाद में उन्हें विराजमान करके रोली और चावल से तिलक लगाए
तिलक लगाकर उन्हें एक मोंली के धागे की माला बनाकर पहनाये मां लक्ष्मी और गणेश जी को जब आप मोंली की धागा की माला पहना दे तो आप थोड़ी दूब लेकर आए और गणेश जी को अर्पण करें दूब को अर्पण करने के बाद में आपको एक घी का दीपक जलाना है और फिर धूप या अगरबत्ती से मां लक्ष्मी और गणेश की आरती करनी है
आरती करने के साथ-साथ आप महालक्ष्मी की आरती और गणेश जी की आरती जरूर बोले क्योंकि यह बोलना अनिवार्य है जब आप गणेश जी की और महालक्ष्मी की आरती बोल लेते हैं तो उसके बाद में मां लक्ष्मी और गणेश को प्रणाम करें और फिर आपकी जो भी प्रार्थना है
वह उन्हें अपनी आंखें बंद करके हाथ जोड़कर सरल हृदय से मन में ही बोल दे और यह बोल दे कि हे मां यह मेरी प्रार्थना है मैं आपका एक छोटा सा तुच्छ दास हूं कृपया करके मेरी इस प्रार्थना को जरूर स्वीकार करें और यह कहने के बाद में आप मां लक्ष्मी को प्रसाद चढ़ाएं प्रसाद में आप पतासे मखाने या मिश्री हो तो बहुत ही अच्छा है अगर आपके पास यह नहीं है तो आप चीनी का भी प्रसाद लगा सकते हो
प्रसाद लगाने के बाद में उस प्रसाद को स्वयं ग्रहण कर ले और अपने परिवार में उस प्रसाद को बांट दें मित्रों इस पूजा विधि को आप नियमित प्रतिदिन करें और अगर आप सरल हृदय से अपनी कामना प्रतिदिन पूजा करने के बाद में मां लक्ष्मी को आंख बंद करके बताएंगे तो वह आपकी कामना को जल्द से जल्द पूरा करेंगे
और आपका मनचाहा वर आपको जल्दी से जल्दी आपको देंगे जिससे कि अगर आपकी धन की कमी हो या आपका व्यवसाय नहीं चल रहा हो या आपके परिवार में कोई और प्रकार का संकट हो या आपका कोई अलग ही वर हो तो वह सभी प्रकार के वर महालक्ष्मी पूरा करती है।
मित्रों आशा करता हूं कि आप को लक्ष्मी पूजन का समय लक्ष्मी पूजन की विधि के बारे में हमने आपको बताया है यह आपको अच्छा लगा है अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है तो हमारी आपसे केवल एक ही गुजारिश है कि आप इस लेख को अपने मित्रों सहयोगी और परिवारजनों के साथ जरूर शेयर करें
ताकि वह भी मां लक्ष्मी का पूजा विधि और समय जान सके और वह सही ढंग से मां लक्ष्मी की पूजा कर सके जिससे आपको तो मां लक्ष्मी का कृपा प्राप्त ही होगा साथ साथ में आपके परिवारजनों और आपके मित्रों को भी मां लक्ष्मी की बहुत कृपा मिलेगी
मित्रों इस ब्लॉग का केवल एक यही उद्देश्य है कि यह सनातन धर्म को अपने सनातनी भाई तक पहुंचाना और उन्हें अपने धर्म के बारे में जागरूक करना है तो अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे ब्लॉक को सेव कर ले और अपने मित्रों के साथ हमारे ब्लॉक को जरूर शेयर करें ताकि ऐसी ही जानकारी वर्धक लेख हम आपके लिए लाते रहे।