नमस्कार मित्रों आज हम आपको कुंदकेश्वर महादेव मंत्र | Kundkeshwar Mahadev Mantra के बारे में बताएंगे मित्रों अगर आप महादेव भोलेनाथ शिव शंकर भोले भंडारी देवों के देव भूतनाथ आदिनाथ महाकाल आदि सभी नामों से जाने जाने वाले हमारे प्यारे बाबा भोले शंकर महादेव के भक्त हैं और आप उनको प्रश्न करना चाहते हैं तो आप के लिए लेकर आए हैं हम कुंदकेश्वर महादेव मंत्र
मित्रों इस मंत्र का उच्चारण आप करके महादेव को अति प्रसन्न कर सकते हैं वैसे तो मित्रों आप यह जानते ही होंगे कि हमारे बाबा भोले भंडारी बहुत ही भोले हैं वह थोड़ी सी प्रार्थना भक्ति करने पर ही अपने भक्तों को छप्पर फाड़ के सभी प्रकार के धन वैभव सुख शांति समृद्धि आदि का वरदान देते हैं और कोई भी भक्त उनसे चाहे किसी भी प्रकार का वर मांगे वह उन्हें वरदान देते हैं
ऐसा तो आपने सुना ही होगा कि महादेव ने बहुत से भक्तों को ऐसे ऐसे वर दिए हैं जोकि बहुत ही विचित्र है तो दोस्तों अगर आप भी भगवान भोले भंडारी के भक्त हैं और आप उन्हें प्रश्न करके अपना मनवांछित वर प्राप्त करना चाहते हैं तो आप कुंदकेश्वर महादेव को प्रसन्न कर सकते हैं वैसे तो मित्रों सभी महादेव एक ही है उनको हम अलग-अलग प्राण प्रतिष्ठा प्रतिमा और रूपों में अलग-अलग जानते हैं
परंतु वह सभी एक ही है चाहे आप शिवलिंग को पूजन करें या आप महादेव की मूर्ति का पूजन करें या आप केवल और केवल ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें आप उन सभी में भगवान शिव शंकर को ही मना रहे हैं उन्हीं की प्रार्थना कर रहे हैं वैसे ही आज हम आपको कुंदकेश्वर महादेव जो कि महादेव भगवान का ही अवतार है या कहें उनका रूप है उसका महामंत्र के बारे में आपको बताएंगे तो मित्रों अगर आप इस मंत्र को जानना चाहते हैं तो आप हमारे साथ बने रहे आखिर तक आप इस मंत्र को जरूर जान जाएंगे तो चलिए अभी इस मंत्र के बारे में जानते हैं
कुंदकेश्वर महादेव मंत्र | Kundkeshwar Mahadev Mantra
।। ॐ नमो कुंदकेश्वर महादेवाय ।।
।। ॐ नमः शिवाय ।।
कुंदकेश्वर महादेव के इस उपाय से करे सब दुखों का अंत
मित्रों अगर आपका कोई ऐसा कार्य है जो पूर्ण नहीं हो रहा है और उस कार्य को पूर्ण करने के लिए आप अनेकों प्रयास कर रहे हैं फिर भी कोई फल नहीं दे रहे हैं उन प्रयासों को करके आप थक चुके हैं तो आज हम आपको कुंदकेश्वर महादेव के इस उपाय से करे सब दुखों का अंत के बारे में आप को विस्तारपूर्वक बताएंगे
जिनका अगर आप उपयोग करते हैं तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आपका कोई भी ऐसा काम नहीं होगा जो अटक जाए और अटका हुआ भी सभी कार्य बिना किसी विघ्न के पूर्ण हो जाएगा मित्रों यह उपाय हम आपको नीचे विस्तारपूर्वक बता रहे हैं कृपया करके आप इनको उपयोग में जरूर ले और आप महादेव की कृपा से अपने सभी कार्य को पूर्ण जरूर करेंगे यह हमारा आपसे वादा है तो चलिए अब हम आपको कुंदकेश्वर महादेव के इस उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी देते हैं
मित्रों इस उपाय को करने के लिए आपको सबसे पहले स्वच्छ जल से स्नान करके पवित्र होना है और फिर नए वस्त्र या धुले हुए वस्त्र धारण करके अपने पास के महादेव मंदिर या कुंदकेश्वर महादेव मंदिर में जाना है वहां जाकर आपको एक लोटा शुद्ध जल भर लेना है और बिल के पांच पत्ते आपको लेना है और एक सफेद फूल लेना है
अब आपको महादेव की शिवलिंग पर बिल के 5 पत्ते और फूल चढ़ाने से पहले उन्हें एक लोटा जल ॐ नमो कुंदकेश्वर महादेवाय ओम नमः शिवाय मंत्र का जप करते हुए चढ़ाना है और फिर इसके बाद में बिल के 5 पत्ते और सफेद फूल को चढ़ाना है मित्रों यह उपाय अगर आप प्रत्येक दिन करते हैं तो बहुत ही लाभकारी साबित होगा
अगर आप प्रत्येक दिन भगवान महादेव के मंदिर जाकर इन उपायों को नहीं कर सकते हैं तो आप हर सोमवार को यह बेलपत्र और सफेद फूल और एक लोटा जल जरूर चढ़ाएं जब आप सबकुछ महादेव की शिवलिंग पर चढ़ा दें तो फिर आप आंख बंद करके अपनी मनोकामना धीरे धीरे मन में महादेव को बताएं और फिर बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना करके आप वापस आ जाएं
मित्रों अगर आप यह कार्य तीन से चार बार ही करते हैं तो आपके सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे और एक विशेष जानकारी मित्रों अगर आपका कार्य फिर भी पूर्ण नहीं होता है तो आप सोलह सोमवार जरूर करें क्योंकि इनकी बहुत महिमा है इनको करने से आपका कार्य जरूर पूर्ण हो जाएगा मित्रों महादेव की कृपा से आपके परिवार आप स्वस्थ सुखी और समृद्ध रहे यही हमारी कामना रहेगी