तो नमस्कार मित्रों आज हम आपको बाल गणेश जी ने कहा मुझे एक भूत की कहानी सुनाओ अपनी माता पार्वती से यह बहुत ही प्यारी कहानी आपको बताएंगे मित्रों इस कहानी को पढ़कर आपको बहुत अच्छा लगेगा इस कहानी को हमने नीचे लिखा है तो आप इसके बारे में जरूर पढ़े धन्यवाद
बाल गणेश जी ने कहा मुझे एक भूत की कहानी सुनाओ
एक बार की बात है कैलाश पर्वत पर रात हो रही थी तभी माता पार्वती अपने पुत्र गणेश को सुलाने के लिए उनके पास गई तब भगवान गणेश सो नहीं रहे थे मां बोली की बेटा गणेश तुम क्यों नहीं सो रहे हो तो गणेश बोले कि माता मेरे को नींद नहीं आ रही है आप मेरे को कोई कहानी सुनाओ तब माता बोली कि गणेश तुमको कौनसी कहानी सुना पसंद है
गणेश जी ने कहा मुझे एक भूत की कहानी सुनाओ तो माता बोली कि बेटा इससे तो तुम डर जाओगे पर गणेश बोले नहीं माता में निडर हूं मैं बहुत बलवान हूं मैं नहीं डरुगा इसलिए आप मुझे भूत की ही कहानी सुनाओ तब माता ने बाल गणेश के सर को अपनी गोद में लिया और कहानी सुनाने लगे
उन्होंने गणेश को बताया कि यह बात उस समय की है जब कैलाश पर्वत पर कोई नहीं रहता था तब उस समय यहां पर केवल और केवल अंधेरा ही अंधेरा रहता था बहुत सारे अजीबो गरीब भूत पिशाच इधर उधर घूमते रहते थे तब यहां पर कोई नहीं आता था और कैलाश पर्वत ऐसा ही सुनसान भूतों और पिशाचों से भरा रहता था धीरे धीरे कैलाश पर्वत के आसपास रहने वाले लोगों को डर लगने लगा
तब उन्होंने भगवान शिव से प्रार्थना की और भगवान शिव ने उन सभी की प्रार्थना पर प्रसन्न होकर उनके सामने प्रकट हो गए और उनसे कहने लगे कि मांगो आपको क्या वर चाहिए तब सभी ने बताया कि हे महादेव आप तो बड़े दयालु है आप हमें इन भूत पिशाचो से मुक्ति दिलाए तब महादेव बड़ी ही दुविधा में फंस गए क्योंकि वह भूत पिशाच मानव दानव सभी पर दया करते थे
इसलिए वह उन भूत पिशाच को अपना घर छोड़कर जाने के लिए नहीं बोल सकते थे यह दुविधा में फंसे हुए महादेव ने माता पार्वती से पूछा कि गोरी आप ही बताओ कि मैं क्या करूं तब माता पार्वती ने भगवान शिव से कहा कि आप भूत पिशाच के देवता है इसलिए आप कैलाश पर ही चले जाएं जिससे कि वहां पर शांति भी हो जाएगी और लोगों को डर भी नहीं लगेगा
इससे कैलाश पर्वत पर भूत पिशाच भी रह सकेंगे और लोग भी आ जा सकेंगे तब भगवान शंकर को माता गौरी का यह निर्णय बहुत अच्छा लगा और वह उसी समय कैलाश पर्वत पर रहने लगे यह कहानी माता पार्वती ने भगवान गणेश को बताएं और इस कहानी को सुनने के बाद भगवान गणेश गहरी नींद में सो गए।
तो मित्रों आशा करता हूं कि आपको भगवान गणेश की मुझे भूत की कहानी सुनाओ वाली कहानी कैसी लगी आप हमें कमेंट में जवाब जरूर बताएं मित्रों अगर आपको ऐसी ही कहानी कथा आरती मंत्र चालीसा पढ़ना अच्छा लगता है तो laddugopalstore.com पर आप विजिट कर सकते हैं धन्यवाद।