आरोगो म्हारा सांवरा परोस लाई थाली
मन्दिर थारे चलकर मैं तो बड़ी दूर से आई -२
लड्डू बर्फी दूध मलाई, रस की भरी मिठाई
मेवा मिश्री केशर भरकर मोहन खीर बनाई ।। आरोगो
चावल दाल चटपटी सब्जी भाजी कढ़ी बनाई
लोंजी चटनी, मिर्ची, पापड़, गरम कचोरी लाई ॥ आरोगो
कत्था, चूना, पान, सुपारी, बीड़ी बनाकर लाई
गंगाजी पर जाकर पानी छान छान भर लाई ॥ आरोगो
राधा मोहन जीमो थाकी झाकी लागे प्यारी
जीमो और जीमाओ म्हाने भक्त तुम्हें है पुकारी ॥ आरोगो