नमस्कार मित्रों आज हम हनुमान जी के भजन लिखित में हिंदी अनुवाद सहित आपके लिए लेकर आए हैं हनुमान जी के मधुर भजन और आरती चालीसा आपको लड्डू गोपाल स्टोर ब्लॉग पर देखने को मिलेंगे अगर आप हिंदू देवी देवताओं और सनातन धर्म से जुड़े कोई भी भजन गीत आरती को पढ़ना चाहते हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए ही है।
आ लौट के आजा हनुमान हनुमान जी के भजन लिखित में
आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
लक्ष्मण के बचा ले तू प्राण
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
गए पवन सूत लाने संजीवन
अब तक क्यों नही आये
सेनापति सुग्रीव पुकारे
नर बानर घबराये
सब लोग भये सुनसान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
कभी तडपते कभी बिलखते
जीभर के प्रभु रोते
आये लखन तुम
अपनी माँ के हो इकलौते बेटे
यु रुदन करत है महान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
बीत गयी सब रैन
घडी रही ना एक पल भी बाकि
देख देख के राह तुम्हारी
बैरन अंखिया तांकि
कहि उदय ना हो जाये घात
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
रात समय हनुमान संजीवन
ले सेना में आये झूमर लाली
धन्य बजरंगी लक्ष्मण प्राण बचाए
तब जाग उठे बलवान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
लक्ष्मण के बचा ले तू प्राण
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान हनुमान जी के भजन लिखित में हिंदी अनुवाद सहित

आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
लक्ष्मण के बचा ले तू प्राण
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
हिन्दी अनुवाद :- हे हनुमान आप लौट चले आओ आपको श्री राम बुला रहे हैं आप लक्ष्मण के प्राण बचा लो आपको श्री राम बुला रहे हैं हे हनुमान लौट चले आओ आपको श्री राम बुला रहे हैं।
गए पवन सूत लाने संजीवन
अब तक क्यों नही आये
सेनापति सुग्रीव पुकारे
नर बानर घबराये
सब लोग भये सुनसान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
हिन्दी अनुवाद :- पवन सूत ( हनुमान जी महाराज ) गए हैं संजीवनी लेने अब तक क्यों नहीं आए और सेनापति सुग्रीव पुकार रहे हैं हनुमान जी को और मनुष्य और बानर घबरा रहे हैं सभी लोग यहां सुनसान ( मोन ) है यह हनुमान आपको श्री राम बुला रहे हैं जल्दी लौट चले आओ हनुमान आपको श्री राम बुला रहे हैं
कभी तडपते कभी बिलखते
जीभर के प्रभु रोते
आये लखन तुम
अपनी माँ के हो इकलौते बेटे
यु रुदन करत है महान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
हिन्दी अनुवाद :- कभी तड़पते तड़पते कभी बिलखते हुए जी भर के रो रहे हैं श्री राम हे लक्ष्मण तुम अपनी मां के इकलौते बेटे हो ऐसे कहकर रो रहे हैं महान श्री राम तुमको श्रीराम बुला रहे हैं हे हनुमान लौट के आ जाओ तुम्हें श्री राम बुला रहे हैं
बीत गयी सब रैन
घडी रही ना एक पल भी बाकि
देख देख के राह तुम्हारी
बैरन अंखिया तांकि
कहि उदय ना हो जाये घात
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
हिन्दी अनुवाद :- सभी बच्चा हुआ समय बीत गया है एक पल भी बाकी नहीं रहा है हे हनुमान तुम्हारी राह देखते देखते दुश्मन आंखे ताक रही है कहीं धातु देना हो जाए हनुमान तुमको श्रीराम बुला रहे हैं आओ लौट के आ जाओ हनुमान तुमको श्रीराम बुला रहे हैं
रात समय हनुमान संजीवन
ले सेना में आये झूमर लाली
धन्य बजरंगी लक्ष्मण प्राण बचाए
तब जाग उठे बलवान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
हिन्दी अनुवाद :- रात के समय हनुमान जी संजीवनी लेकर आ गए यह देख कर सेना में तालियां झूमर बजने लगे धन्य हो बजरंगी हनुमान तुमने लक्ष्मण के प्राण बचा लिए जाग गए हैं बलवान लक्ष्मण तुमको श्रीराम बुला रहे हैं हे हनुमान लौट के आ जाओ तुमको श्रीराम बुला रहे हैं
आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
लक्ष्मण के बचा ले तू प्राण
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
हिन्दी अनुवाद :- हे हनुमान लौट के आ जाओ तुमको श्रीराम बुला रहे हैं लक्ष्मण के तुम प्राण बचा लो तुमको श्रीराम बुला रहे हैं यह हनुमान लौट के आ जाओ तुमको श्रीराम बुला रहे हैं।
हनुमान तुम्हारा क्या कहना भजन लिरिक्स हनुमान जी के भजन लिखित में
कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही
हनुमान तुम्हारा क्या कहना
तेरी भक्ति का क्या कहना
तेरी शक्ति का क्या कहना
सीता खोजकरी तुमने
सात समुंदर पार गये
लंका को किया शमशान प्रभु
बलवान तुम्हारा क्या कहना
तेरी भक्ति का क्या कहना..
जब लक्षमणजी को शक्ति लगी
तुम धौलागिर पर्वत लाये
लक्ष्मण को बचाए आ करके
तब प्राण तुम्हारा क्या कहना
तेरी भक्ति का क्या कहना..
तुम भक्त शिरोमणि हो जग में
तुम वीर शिरोमणि हो जग में
तेरे रोम रोम में बसते है
सियाराम तुम्हारा क्या कहना
तेरी भक्ति का क्या कहना..
कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही
हनुमान तुम्हारा क्या कहना
तेरी भक्ति का क्या कहना
तेरी शक्ति का क्या कहना
मेरे बालाजी सरकार तेरा हो जाऊ लिरिक्स हनुमान जी के भजन लिखित में
शिव शंकर के अवतार मेरे बालाजी सरकार
दास तेरा हो जाऊ झूठी दुनिया का हु फ़िलहाल
झूठी दुनिया का हु फ़िलहाल मै तेरा हो जाऊ
कुछ ऐसा कर कमाल मै तेरा हो जाऊ
झूठी दुनिया का हु फ़िलहाल मै तेरा हो जाऊ
दुनिया के झूठे नाते मै छोड़ के आया हु
तू अपना सहारा दे दे दुनिया का सताया हु
मेरी सुनले दिन दयाल मै तेरा हो जाऊ
झूठी दुनिया का हु फ़िलहाल मै तेरा हो जाऊ
अपने भक्तो की सुनते तुम हनुमान कहाते हो
राम राम जो जपता उसे गले लगाते हो
माता अंजनी के लाल मै तेरा हो जाऊ
झूठी दुनिया का हु फ़िलहाल मै तेरा हो जाऊ
मेरी नैया डगमग डोले अब जल्दी आ जाओ
पकड़ो मेरी कलाई आकर पार लगा जाओ
मुझको को तुम लो संभाल मै तेरा हो जाऊ
आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है हनुमान जी के भजन लिखित में
आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है हनुमान जी के भजन लिखित में
मित्रों आशा करता हूं कि आपको बालाजी महाराज का आज का यह भजन अच्छा लगा होगा हनुमान जी के भजन लिखित में हिंदी अनुवाद सहित मित्रों इस भजन का मैंने हिंदी अनुवाद भी साथ में प्रधान किया है जिसे पढ़कर आप भजन को समझ सकते हैं हनुमान जी के भजन लिखित में